मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘पर्ज्यू के भारतीय मूल के छात्र ने की थी आत्महत्या’

07:31 AM Feb 09, 2024 IST

न्यूयॉर्क, 8 फरवरी (एजेंसी)
अमेरिका के पर्ज्यू विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के 23 वर्षीय एक छात्र की मौत पर अधिकारियों ने कहा है कि उसने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की थी। छात्र इस सप्ताह इंडियाना राज्य में एक संरक्षित क्षेत्र में मृत पाया गया था। समीर कामथ एक अमेरिकी नागरिक था जो 5 फरवरी की शाम को लगभग पांच बजे इंडियाना राज्य के विलियम्सपोर्ट में क्रोज ग्रोव के जंगल में मृत पाया गया था। वॉरेन काउंटी कोरोनर कार्यालय के कोरोनर जस्टिन ब्रुमेट ने बुधवार को बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का प्रारंभिक कारण ‘सिर पर गोली का घाव’ है और कामथ की मृत्यु ‘आत्महत्या’ है। वहीं, विष विज्ञान की एक रिपोर्ट लंबित है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कई अन्य स्थानीय और संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर वॉरेन काउंटी कोरोनर कार्यालय द्वारा जांच के माध्यम से मौत का प्रारंभिक कारण सामने आया है। कामथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट का छात्र था।

Advertisement

Advertisement