For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भारतीय सदस्यों को मिली राजनयिक पहुंच, रिहाई की उम्मीद

07:11 AM Apr 28, 2024 IST
भारतीय सदस्यों को मिली राजनयिक पहुंच  रिहाई की उम्मीद
Advertisement

दुबई, 27 अप्रैल (एजेंसी)
ईरान ने शनिवार को कहा कि दो सप्ताह पहले उसके समुद्री क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों द्वारा जब्त किए गए पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के चालक दल के भारतीय सदस्यों को राजनयिक पहुंच प्रदान की जा रही है। ईरान की इस घोषणा के बाद चालक दल में शामिल भारतीय सदस्यों की शीघ्र रिहाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ईरान के अर्द्धसैन्य बल ने 13 अप्रैल को ईरान और इस्राइल के हमलों के बीच होर्मुज खाड़ी के पास इस्राइल से संबद्ध, पुर्तगाल के ध्वज वाले कंटेनर जहाज एममएससी एरीज को जब्त कर लिया था। इस जहाज पर चालक दल के 25 सदस्य सवार थे, जिनमें से 17 भारतीय थे। ईरान के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि पुर्तगाल के नवनियुक्त विदेश मंत्री पाउलो रंगेल ने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के साथ फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्र की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया, साथ ही फलस्तीन के घटनाक्रम पर भी चर्चा की। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम मानवतावादी दृष्टिकोण के रूप में जहाज के चालक दल की रिहाई पर गंभीरता से विचार करेंगे और हमने तेहरान में उनके राजदूतों को कांसुलर सेवाओं तक उनकी पहुंच, रिहाई और वापस भेजने की घोषणा की है।’ भारतीय चालक दल की एकमात्र महिला एन टेसा जोसेफ को 18 अप्रैल को रिहा कर दिया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×