For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नाबालिग को बहलाने-फुसलाने पर भारतीय को 10 साल कैद

12:35 PM Aug 25, 2021 IST
नाबालिग को बहलाने फुसलाने पर भारतीय को 10 साल कैद
Advertisement

वाशिंगटन, 24 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी जान शार्प के अनुसार, एक भारतीय नागरिक को एक नाबालिग को बहलाने-फुसलाने की कोशिश करने के मामले में संघीय अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। अमेरिका के मुख्य जिला न्यायाधीश रॉबर्ट एफ रॉसिटर जूनियर ने ओमाहा के नेब्रास्का निवासी 35 वर्षीय प्रदीश जहान सेल्वराज को 120 महीने की कैद की सजा सुनाई। संघीय प्रणाली में पैरोल की व्यवस्था नहीं है। न्याय विभाग ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद पांच साल तक उस पर नजर रखी जाएगी। सेल्वराज को एक यौन अपराधी के रूप में भी वर्णित किए जाने की आवश्यकता होगी और जब वह कारावास की सजा पूरी कर लेगा तो अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों द्वारा उसे भारत निर्वासित किया जा सकता है। विभाग के अनुसार सेल्वराज ने एक विज्ञापन में सूचीबद्ध फोन ऑनलाइन वेश्यावृत्ति विज्ञापन का जवाब दिया। एक गुप्त कानून प्रवर्तन अधिकारी ने (15 वर्षीय किशोरी के रूप में) सेल्वराज के संदेशों का जवाब दिया। बातचीत के दौरान सेल्वराज नाबालिग लड़कियों के साथ वेश्यावृत्ति के लिए 80 डॉलर देने को तैयार हो गया था। न्याय विभाग के अनुसार, ‘सेल्वराज ने वेश्यावृत्ति विज्ञापन का जवाब देने और उस शख्स को संदेश भेजने की बात स्वीकार की है, जिसे वह किशोरी समझ रहा था।’

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement