मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिकी नेशनल पार्क में डूबकर भारतीय आईटी पेशेवर की मौत

06:39 AM Aug 05, 2024 IST

वाशिंगटन, 4 अगस्त (एजेंसी)
अमेरिका के मोंटाना प्रांत के प्रसिद्ध ग्लेशियर नेशनल पार्क में पिछले महीने डूबे 26 वर्षीय भारतीय आईटी पेशेवर का शव पार्क रेंजर ने बरामद कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धांत विट्ठल पाटिल छह जुलाई को एक पहाड़ी इलाके में यात्रा के दौरान एक बड़ी चट्टान से गिरकर एवलांच क्रीक में डूब गए। पार्क अधिकारियों के अनुसार, आगंतुकों ने शनिवार पूर्वाह्न लगभग 10:30 बजे एक शव देखने की सूचना दी, जिसके बाद रेंजर ने शव को वहां से निकाला। बताया गया कि घटना के समय पाटिल ने जो कपड़े और उपकरण पहने हुए थे, उनसे मिलते-जुलते कपड़े और उपकरण भी बरामद किए गए।

Advertisement

Advertisement