भारतीय हॉकी टीम का जीत से आगाज
पेरिस, 27 जुलाई (एजेंसी)
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस में अपने अभियान का आगाज न्यूजीलैंड पर शनिवार को 3-2 से मिली रोमांचक जीत के साथ किया। आखिरी मिनटों में पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर टीम ने यह जीत दर्ज की।
एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने बढ़त बना ली थी, लेकिन आखिरी सीटी बजने से सात मिनट पहले न्यूजीलैंड टीम ने 2-2 से बराबरी कर ली। भारत को 57वें से 58वें मिनट के बीच तीन पेनल्टी कॉर्नर और 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर भारतीय समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी। भारत के लिए मनदीप सिंह (24वां मिनट), विवेक सागर प्रसाद (34वां मिनट) और हरमनप्रीत (59वां मिनट) ने गोल दागे।
मनु भाकर फाइनल में
आत्मविश्वास से लबरेज हरियाणा की निशानेबाज मनु भाकर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां ओलंपिक खेलों में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने 2012 लंदन ओलंपिक के बाद निशानेबाजी में कोई पदक नहीं जीता है और भाकर के पास रविवार को इस सूखे को खत्म करने का मौका होगा।
नौकायन बलराज रेपेचेज में
नौकायन खिलाड़ी बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल स्पर्धा की पहली हीट में चौथे स्थान पर रहे और अब रेपेचेज में हिस्सा लेंगे।