इंडियन फाइटर ने 18 रनों से जीता मुकाबला
भिवानी (हप्र)
विश्व विकलांग दिवस पर फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा आईपीएल तर्ज पर दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबले दूसरे दिन जारी रहे। तीसरे मुकाबले का शुभारंभ महंत अशोकगिरी महाराज ने किया। इस दौरान अध्यक्षता समाजसेवी सुमित सिंगला, एडवोकेट शिवरतन गुप्ता व पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने शिरकत की। अशोक गिरी महाराज ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों में काफी दिव्य टैलेंट है। इस प्रतिभा को निखारने में जो पीसीसीएआई अहम रोल अदा कर रही है, इसलिए बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर एक पीसीसीएआई महासचिव रवि चौहान, अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आने वाले समय में और भी बड़े टूर्नामेंट आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होंने नवनियुक्त बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह भाई को बधाई दी।