आईपीएल की तर्ज पर आयोजित लीग मैच की हीरो बनी इंडियन फाइटर टीम
भिवानी, 5 दिसंबर (हप्र)
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) के द्वारा आईपीएल तर्ज पर आयोजित दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 का फाइनल मुकाबला देर रात्रि को रहा। यह मुकाबला इंडियन फाइटर और इंडियन ने टाइगर के बीच में खेला गया जिसमें इंडियन फाइटर ने इंडियन टाइगर के समक्ष 20 ओवर में 117 रन का टारगेट रखा, जिसको इंडियन टाइगर लांघ नहीं पाई और ऑल आउट हो गई। जिसके चलते यह मुकाबला इंडियन फाइटर ने 41 रनों से जीत लिया। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच हिमाचल के खिलाड़ी कुमार का रहा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज पर चंडीगढ़ के विपिन कुमार का कब्जा रहा। इस अवसर पर सानिध्य महंत चरण दास महाराज, महंत वेदनाथ महाराज और श्री महंत डॉक्टर अशोकगिरी महाराज का रहा। दो दिवसीय लीग मैच में बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के जिला अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने शिरकत की। समापन समारोह की अध्यक्षता हिमाचल से पहुंचे आईबीएन हर्बल एवं कोर्टरेच ग्रुप के निदेशक सुमित सिंगला ने की। लीग मैच के आयोजक एवं पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, कोषाध्यक्ष डॉ.संजय गोयल एवं डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान भी मौजूद रहे।