For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस ने सौंपा ज्ञापन

08:44 AM Mar 28, 2024 IST
इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस ने सौंपा ज्ञापन
Advertisement

रेवाड़ी, 27 मार्च (हप्र)
इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस की जिला इकाई ने धारूहेड़ा की लाइफ लांग कंपनी में बॉयलर डस्ट कलक्टर विस्फोट में लगी आग से जान गंवाने वाले व घायल श्रमिकों को न्याय प्रदान करने व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को डीसी के नाम नगराधीश लोकेश को  ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में इकाई संयोजक कामरेड पूरनमल मुद‍्गिल, हेमराज, हनुमान जांगिड़, सत्यवीर सिंह ने कहा कि जान की कोई कीमत नहीं होती। ज्ञात हुआ है कि उक्त कंपनी में हादसा प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में 39 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे और अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है मगर दोषी प्रबंधन व ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने श्रमिकों के परिजनों को न्यायसंगत आर्थिक मदद, उपचाराधीनों को अच्छा इलाज, कंपनियों में श्रम कानूनों को ठोस बनाकर उनका पालन, ठेकेदारी प्रथा समाप्त, दोषी प्रबंधन व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो रोष प्रदर्शन का रास्ता चुना जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×