मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंडियन डीजे एक्सपो 31 जुलाई से प्रगति मैदान में

06:53 PM Jul 09, 2025 IST
नयी दिल्ली : इंडियन डीजे एक्सपो 2025 आगामी 31 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इसमें 500 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड शामिल होंगे, जो प्रो साउंड, प्रो लाइट, प्रो एवी, डीजे गियर, पब्लिक एड्रेस, एलईडी डिस्प्ले सॉल्यूशंस और स्पेशल इफेक्ट्स से संबंधित नवीनतम तकनीकों, उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।डीजे एक्सपो के संयोजक मैनुअल डायस ने कहा, '10वां डीजे एक्सपो अत्याधुनिक तकनीक और उत्पादों को सीधे अनुभव करने का एक बेजोड़ अवसर प्रदान करेगा। साउंड और लाइट रेंटल कंपनियों के लिए प्रो ऑडियो, पीए, लाइटिंग, एलईडी स्क्रीन उत्पादों की एक विस्तृत शृंखला प्रदर्शित होगी, जिसमें 150 से अधिक कंपनियां अपने स्थापित और प्रसिद्ध ब्रांडों की पेशकश करेंगी।' मैनुअल डायस के मुताबिक एक्सपो का मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्यमों का समर्थन करना और भारत में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना है।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement