For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शिविर में बच्चों को दिए जाएंगे भारतीय संस्कार

02:36 PM Jun 06, 2023 IST
शिविर में बच्चों को दिए जाएंगे भारतीय संस्कार
Advertisement

अम्बाला शहर, 5 जून (हप्र)

भारत विकास परिषद् की महर्षि दयानंद शाखा द्वारा आज बच्चों को भारतीय संस्कारों की शिक्षा देने के लिए 3 दिवसीय बाल शिविर का शुभारंभ किया गया। परिषद संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद एवं विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अजय अग्रवाल के निर्देशन में आज केपीएके महाविद्यालय में इस शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास संयोजिका रचना गुप्ता के नेतृत्व में महिला मंडल ने शिविर का संचालन किया। शिविर में बच्चों को परिषद के पांच सूत्र संपर्क, संस्कार, सेवा, समर्पण सहयोग पर वार्ता, प्रेरक प्रसंग, योगा, खेल, महापुराण रामायण व वैदिक गणित आदि बारे अवगत कराया जाएगा। शिविर के प्रथम दिन की शुरुआत वंदे मातरम् गीत से करते हुए राकेश जिंदल ने बच्चों को सर्वप्रथम योगा कराया व इसके उपरांत संयोजिका रचना गुप्ता ने ज्ञान पर आधारित गेम्स खिलाई। स्कूल की प्रिंसिपल रेखा गोयल भागी ने परिषद् के कार्यक्रम संरचना की सराहना की। इस अवसर पर राकेश मक्कड़, श्रीकृष्ण सैनी, मीनू एबट, इंदू खन्ना, मीना गर्ग, मंजू अग्रवाल, रजनी गुलाटी, सरोज रानी, गीतू सिंगल, मेघा गर्ग, राशि अग्रवाल, मिनी गोयल, शिवानी जिंदल के साथ स्कूल की अध्यापिका इंदू व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×