पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय क्रिकेट टीम
लाहौर/नयी दिल्ली, 8 नवंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)
शुक्रवार की सुबह बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि 19 फरवरी से 19 मार्च के बीच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने जा रही चैंपियन्स ट्राफी के लिये भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगी। इस बारे में पहले ही पीसीबी को आधिकारिक तौर पर बता दिया गया है। हालांकि शाम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई औपचारिक संदेश मिला है कि उनकी राष्ट्रीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। पीसीबी के सूत्रों ने दावा किया था कि भारत ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ चुना है जहां उनके सभी मैच दुबई में होंगे। हाइब्रिड मॉडल को 2023 एशिया कप के दौरान भी अपनाया गया था जहां पाकिस्तान ने अपने मैच घरेलू मैदान पर खेले थे लेकिन भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। नकवी ने कहा, ‘आज तक किसी ने भी हमारे साथ ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा नहीं की है और न ही हम इस पर बात करने को तैयार हैं। लेकिन हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छा रवैया दिखा रहे हैं और किसी को भी हमारे से हर समय ऐसा करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।’ बीसीसीआई ने कहा, ‘भारतीय टीम मौजूदा हालात के हिसाब से पाकिस्तान नहीं जा रही है।’ पीसीबी को सूचित कर दिया गया है कि वे सुरक्षा कारणों से अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे।