For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

06:27 AM Nov 24, 2024 IST
अमेरिका में भारतीय नागरिक गिरफ्तार
Advertisement

वाशिंगटन, 23 नवंबर (एजेंसी)
अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को रूस की कंपनियों के लिए विमानन सामग्री हासिल के आरोप में निर्यात नियंत्रण कानून के उल्लंघन के तहत गिरफ्तार किया गया है। न्याय विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नयी दिल्ली स्थित एयर चार्टर सेवा प्रदाता ‘अरेजो एविएशन’ के प्रबंध भागीदार संजय कौशिक को 17 अक्तूबर को मियामी में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह आधिकारिक यात्रा पर भारत से आए थे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ‘अरेजो एविएशन’ दिल्ली कैंट के मेहरम नगर में स्थित है और यह एक विमानन सेवा कंपनी है जो चार्टर विमान, हवाई एम्बुलेंस के क्षेत्र में काम करती है, साथ ही वाणिज्यिक, सामान्य और कॉर्पोरेट विमानों के कलपुर्जे और पायलट मुहैया कराती है। फिलहाल ओरेगॉन जेल में बंद कौशिक ने अपनी रिहाई के लिए अपील नहीं की है। अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश स्टेसी एफ बेकरमैन ने कौशिक के फरार होने की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को उन्हें हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 20 वर्ष के कारावास की सजा हो सकती है और आरोपों के लिए प्रति मामले में 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। संघीय अभियोजकों ने अदालत में कहा, ‘कौशिक अवैध खरीद करने वाले एक गिरोह का सदस्य है जो रूस की कंपनियों के लिए अमेरिका से अवैध रूप से विमानन सामान और प्रौद्योगिकी प्राप्त करता है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement