क्रेसेंट पब्लिक स्कूल मे इंडियन आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया
फतेहाबाद (हप्र)
क्रेसेंट पब्लिक स्कूल में इंडियन आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया गया। भारतीय सशस्त्र सेना के सम्मान मे कक्षा चौथी और नवमी के विद्यार्थियों द्वारा यह आयोजन किया गया। इस आयोजन में वीर शहीदों के द्वारा दिए बलिदानों को याद किया गया एवं उनके प्रति विद्यार्थियों ने संवेदनीय प्रस्तुतियां दी। सत्या, हुनरमीत, हार्दिक, प्रियंक और भविष्य ने इस दिन की महत्ता बताते हुए भाषण प्रस्तुत किये। साक्षी ने इस दिवस से संबंधी ज्ञानवर्धन प्रश्नोत्तरी करके विद्यार्थियों के ज्ञान को परखा। मंच संचालन करते हुए नेहा, ध्रुव और अवनी ने आज के इस खास मौके के इतिहास और महत्व के बारे में बताया। प्रधानाचार्या पूनम खुरसीजा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए अपने संबोधन मे बताया कि पिछले 74 वर्षों से शहीदों के सम्मान में फ्लैग डे का आयोजन किया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य थलसेना, नौसेना और वायुसेना के शहीद जवानों एवं उनके परिवार के प्रति कल्याणकारी एवं सहायतार्थ कार्य करना है।