मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश में पहला स्मार्ट एयर प्यूरीफिकेशन टाॅवर शुरू

07:51 AM Sep 08, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला, 7 सितंबर (नस)

Advertisement

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र ट्रांसपोर्ट चौक पर भारत के साथ-साथ दुनिया के अपनी तरह के पहले स्मार्ट एयर प्यूरीफिकेशन टाॅवर का आज चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल व वन एवं पर्यावरण संरक्षक देबेन्द्र दलाई ने विधिवत उद्घाटन करके इसे लोकार्पित कर दिया। सलाहकार ने एयर प्यूरीफिकेशन व्हीकल का भी नारियल तोड़ कर उद्घाटन किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर साइकिल रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन एवं पर्यावरण संरक्षक देबेन्द्र दलाई ने बताया कि टाॅवर के चालू होने के बाद अब वायु प्रदूषण से बुरी तरह ग्रस्त ट्रांसपोर्ट चौक की आबोहवा गुणवत्तायुक्त हो जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक इस चौक पर रोजाना लगभग डेढ़ लाख वाहनों का आवागमन होता है। ट्रायल में पाया गया कि ट्रांसपोर्ट चौक और इसके आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण 70 से 80 प्रतिशत तक घट गया है। चौक के आसपास का तापमान भी बाकी शहर से 10.12 डिग्री कम हो जाने का अनुमान है। इसे तैयार करने वाली कंपनी पायस एयर प्राईवेट लिमिटेड के अधिकारी मनोज जेना ने बताया कि ये एयर प्योरीफायर लगभग 25 मीटर ऊंचा टाॅवर है जो आसपास के वातावरण से 3.88 करोड़ क्यूबिक फुट हवा साफ़ कर रहा है। उनके मुताबिक, यह स्मार्ट टॉवर चौक आसपास के वातावरण से प्रदूषित वायु को इनटेक करके स्वच्छ वायु बाहर वायुमंडल में छोड़ रहा है। इस पर डिस्प्ले भी हो रहा है कि ये स्मार्ट टाॅवर जो हवा अंदर खींच रहा है उसमें प्रदूषण की कितनी मात्रा है व जो हवा बाहर आ रही है वो कितनी शुद्ध है। इस अवसर पर उपायुक्त मंदीप बराड़, नगर निगमायुक्त आनंदिता मित्रा एवं नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘स्मार्टटाॅवरप्यूरीफिकेशन