मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दाऊद को लेकर भारत का पाक पर प्रहार

06:38 PM Aug 10, 2022 IST

संयुक्त राष्ट्र, 10 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंगलवार को हुई बैठक में भारत ने पाक पर निशाना साधा। चीन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रुचिरा कम्बोज ने कहा, ‘आतंकवाद और संगठित अपराध के बीच संबंधों से निपटने की जरूरत है। आपराधिक गिरोहों के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के तहत काली सूची में आने के बावजूद अपराधियों को पड़ोसी देश में सरकारी आतिथ्य मिलने का हमें प्रत्यक्ष अनुभव है।’ आतंकवादी कृत्यों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरे विषय पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद का खतरा प्रत्येक देश पर मंडरा रहा है तब ऐसे पाखंड से मिलकर लड़ने की आवश्यकता है।

उनका इशारा डी कंपनी के प्रमुख दाऊद इब्राहिम की ओर था, जो 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद भारत का सबसे वांछित आतंकवादी है। पाकिस्तान ने अगस्त 2020 में पहली बार अपने देश में दाऊद की मौजूदगी की बात स्वीकार की थी। अमेरिका ने 2003 में दाऊद को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था। भारत लगातार पाकिस्तान सरकार से दाऊद को उसे सौंपने के लिए कहता रहा है। ऐसी खबर हैं कि वह पाकिस्तान के कराची शहर में है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
प्रहार