मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भारत ने एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में जीती ओवरऑल ट्राफी

08:38 AM Jul 03, 2024 IST
जॉर्डन के अम्मान में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में ओवरऑल ट्राफी के साथ भारतीय कुश्ती दल।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 2 जुलाई (हप्र)
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में बेटियों के ओवरऑल ट्राफी जीतने के बाद अब फ्रीस्टाइल मुकाबलों में भारतीय पुरूष पहलवानों ने भी झंडा गाड़ दिया। पुरुष टीम के सदस्यों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर समेत 8 मेडल के साथ ओवरऑल ट्राफी अपने नाम की। कजाख्स्तान दूसरे व किर्गिस्तान तीसरे नंबर पर रहा। एक गोल्ड मेडल समेत 4 मेडल अकेले सोनीपत के पहलवानों ने जीते हैं। जॉर्डन के अम्मान में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में महिला पहलवानों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो दिन पहले 6 गोल्ड समेत 10 मेडलों के साथ ओवरऑल ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया था। भारतीय पुरुष टीम के 10 पहलवानों में से 8 ने मेडल जीते हैं। सोनीपत के गांव असवारपुर के शुभम, गांव जुआं के पहलवान अमित, गांव बनवासा के जयदीप तथा गांव पुरखास के अनिरुद्ध ने जोरदार प्रदर्शन के बूते मेडल जीतकर नाम रोशन कर दिया। शुभम व जयदीप गांव रायपुर स्थित रायपुर खेलकूद अकादमी में अभ्यास करते हैं।

लाडलों ने दिखाया दम

प्रतियोगिता के अंडर-23 फ्रीस्टाइल में सोनीपत के पहलवान शुभम को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में 57 किलो भार वर्ग में अब्दिमलिकियो कराचोव, किर्गिस्तान से 10-0 से हार का सामना करते हुए ब्रांज मेडल पर संतोष करना पड़ा। पहलवान अमित को 79 किलो भार वर्ग में ब्रांज मेडल के लिए एर्जो शमिल,जॉर्डन को 9-3 से शिकस्त दी। जयदीप ने प्रतियोगिता के 74 किलो भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले राउंड में 12-2, दूसरे में 11-0 व सेमीफाइनल में जफरबेक ओटाखोनोव, उज़्बेकिस्तान को 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में पहलवान जयदीप को ओरोजोबेक, किर्गिस्तान 11-2 से हार का सामना करना पड़ा। जयदीप ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं प्रतियोगिता के 125 किलो भार वर्ग में अनिरुद्ध ने फाइनल मुकाबले में उमर लहाब सारेम, सीरिया को 10 -0 से पटखनी देकर देश की झोली में गोल्ड मेडल डाला।

Advertisement

ये बने पदकवीर

शुभम (ब्रांज, 57 किग्रा, सोनीपत, हरियाणा), रोहित (सिल्वर, 65 किग्रा, एसएससीबी), अभिमन्यु (ब्रांज, 70 किग्रा, दिल्ली), जयदीप (सिल्वर, 74 किग्रा, सोनीपत, हरियाणा ), अमित ( ब्रांज 79 किग्रा, सोनीपत, हरियाणा), जोंटी (गोल्ड, 92 किग्रा, उत्तर प्रदेश), साहिल जागलान (गोल्ड, 97 किग्रा, पानीपत, हरियाणा), अनिरुद्ध (गोल्ड, 125 किग्रा, सोनीपत, हरियाणा)।

Advertisement
Advertisement