भारत को महिला टीम स्पर्धा में कांस्य
अस्ताना, 9 अक्तूबर (एजेंसी)
भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने यहां एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता जो इस स्पर्धा में उनका पहला पदक है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जापान ने 3-1 से हराया। दूसरी ओर पुरुष टीम ने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान को 3-1 से हराकर अपना लगातार तीसरा पदक पक्का कर लिया। महिला वर्ग में भारत की अयहिका मुखर्जी ने जापान की मिवा हरीमोतो को कड़ी टक्कर दी लेकिन हार गई। वहीं मनिका बत्रा ने सत्सुकी ओडो को दूसरे मैच में हरा दिया । अगले मैच में सुतीर्था मुखर्जी को जापान की मिमा इतो ने शिकस्त दी। मनिका निर्णायक मुकाबले में हरिमोतो से हार गई। पुरुषों के क्वार्टर फाइनल में मानव ठक्कर ने कजाखस्तान के किरिल गेरासिमेंको को हराकर उलटफेर किया। एलन कुरमंगलियेव ने अपनी टीम को वापसी दिलाते हुए हरमीत देसाई को हराया। शरत कमल ने तीसरे मैच में ऐडोस केंजिगुलोव को मात दी, फिर हरमीत ने चौथे मैच में गेरासिमेंको को हराकर भारत की जीत तय की।