मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने जीते 28 पदक

11:34 AM Nov 15, 2024 IST
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप के अवसर पर मौजूद प्रतिनिधि। -हप्र

फरीदाबाद, 14 नवंबर (हप्र)
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने प्रतिष्ठित फिसू विश्व विश्वविद्यालय चैंपियनशिप शूटिंग 2024 की मेजबानी की, जो एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के तत्वावधान में आयोजित हुआ। भारत ने व्यक्तिगत और टीम श्रेणियों में 28 पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता स्थापित की। भारतीय एथलीट भवतेघ सिंह गिल ने स्कीट पुरुष इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, वहीं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संगीता दास ने 10एम राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में रोमांचक फाइनल के बाद स्वर्ण पदक हासिल किया। अन्य उल्लेखनीय विजेताओं में आकाश भारद्वाज, पलक गुलिया, अर्शदीप कौर, स्मित रमेशभाई मोराडिया, सिमरनप्रीत बरार और अभय सेखों ने भी भारत को पदक तालिका में शीर्ष पर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मानव रचना के छात्रों बख्तियारुद्दीन मलेक, मनीनी कौशिक और कीर्ति गुप्ता ने भी भारत के पदक में योगदान दिया।
चेक रिपब्लिक ने दूसरे स्थान पर रहकर विभिन्न स्पर्धाओं में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जबकि इटली तीसरे स्थान पर रहा। आयोजन समिति के अध्यक्ष और एमआरआईयू के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि इतने बड़े स्तर के आयोजन की मेजबानी करना काफी मेहनत भरा होता है, खासकर इतने विविध भागीदारों के साथ। इस सफलता के लिए सभी को धन्यवाद।
फिसू के उपाध्यक्ष मैरियन डिमाल्स्की ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फिसू की ओर से मैं सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और आयोजकों का गहरा आभार व्यक्त करता हूं। हमने बीते कुछ दिनों में असाधारण समर्पण देखा हैं, जिसने हमें अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किए हैं। आपका योगदान विश्वविद्यालय खेलों के भविष्य के लिए अमूल्य है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुणाल, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोट‍् र्स के संयुक्त सचिव ने प्रतिभागियों और आयोजकों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा विश्वविद्यालय खेल उन युवा प्रतिभाओं के लिए एक द्वार हैं, जो विश्व के विभिन्न हिस्सों से आते हैं और एक-दूसरे से सीखते हैं। फिसू विश्व विश्वविद्यालय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 9 से 13 नवंबर 2024 तक दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुआ। फिसू ध्वज को औपचारिक रूप से डॉ. बलजीत सिंह सेखों, संयुक्त सचिव खेल,एआईयू को सौंपा गया, जो आयोजन समिति, चीनी ताइपे को अगली फिसू विश्व विश्वविद्यालय चैंपियनशिप शूटिंग के लिए मेजबानी करेगा।

Advertisement

Advertisement