मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द बनेगा विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति : योगेंद्र राणा
करनाल, 1 जनवरी (हप्र)
भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में जर्मनी और जापान को पछाड़कर भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और अमृत काल के आगामी 25 वर्षों में वर्ष 2047 तक दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बन जाएगा। जिलाध्यक्ष सोमवार को चिड़ाव खंड के गांव बुढ़नपुर वीरान व ओगंद में विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी देश को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर जाएं और हर युवा अपनी महती भूमिका निभाएं। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र चौहान भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा वर्ग बड़ी सोच और सपने के साथ लक्ष्य तय करें। आज की युवा पीढ़ी वर्ष 2047 तक देश को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाने का सपना देखे और इस कार्य में मोदी के साथ संकल्प लेकर जुट जाएं। गांव बुढ़नपुर वीरान में जिला उपाध्यक्ष संजय राणा व गांव ओगंद में सरपंच गुल्लरपुर विनोद कुमार ने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों व छात्रों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन सुखदेव सिंह, मंडलाध्यक्ष अजीत राणा, सरपंच बुढऩपुर सतीश कुमार, सुरेंद्र कतलेहड़ी, अमन दादुपुर, सुरेंद्र जाणी, बीडीपीओ गुरमालक सिंह, सुशील बालू, सुभाष राणा, रोहताश, संदीप कुमार, सिया राम, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र नरवाल, सतीश नरवाल, सतपाल जैन आदि
मौजूद रहे।