2047 तक फिर से भारत पाएगा सोने की चिड़िया का खोया हुआ खिताब : राव इंद्रजीत
रेवाड़ी, 11 मई (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विपक्षी प्रत्याशी उन पर राजघराने की राजनीति करने का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को समझ आना चाहिए कि आज के समय में राजघराने की परिभाषा बदल गई है। अब राजा मां की कोख से नहीं, बल्कि मतपेटी से बनता है। उन्हें 36 बिरादरी का सहयोग व समर्थन मिल रहा है। भाजपा हाईकमान ने उन पर भरोसा कर तीसरी बार टिकट दिया है और जनता इस बार भी उन्हें जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करेगी। उक्त विचार राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को बावल हलका के खंड खोल के गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित सभाओं में व्यक्त किए। गांवों में उन्हें गदा व पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल भी थे।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज की युवा शक्ति काफी समझदार है तथा देश व राज्य के भविष्य के बारे में सोचती है। इस बार के चुनाव के लिए करीब साढ़े चार लाख नए मतदाता सामने आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि ये नए वोटर्स देश के सुनहरे भविष्य के लिए भाजपा में विश्वास व्यक्त करते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की बागडौर सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहें न देख पाएं, लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ी देखेगी कि जब 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तो यह देश एक बार फिर से अपनी खोई हुई विरासत अर्थात सोने की चिड़िया का खिताब प्राप्त कर लेगा।
एम्स के लिए जमीन देने पर जताया आभार
राव ने हलका के गांव माजरा के लोगों का एम्स के लिए जमीन देने पर आभार जताया और कहा कि बेशक उन्होंने यहां एम्स लाने के लिए पूरा जोर लगाया है। लेकिन उनका भी इस निर्माण में विशेष सहयोग सदा माना जाएगा। राव ने कहा कि उन्होंने कभी भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया, हमेशा बेदाग छवि रखी है। 45 साल के राजनीतिक कैरियर में उन पर कोई दाग नहीं लगा है। जनता की दी हुई ताकत का भी उन्होंने कभी गलत इस्तेमाल नहीं किया।