मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

थाईलंैड के साथ 4 जून को थम्मासैट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगा भारत

07:19 AM May 01, 2025 IST

नयी दिल्ली (एजेंसी) :

Advertisement

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बुधवार को घोषणा की कि भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 4 जून को अपने से अधिक रैंकिंग वाले थाईलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी। भारतीय टीम अभी एएफसी एशियाई कप-2027 के क्वालीफायर के फाइनल राउंड का हिस्सा है और थाईलैंड के खिलाफ थम्मासैट स्टेडियम में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच 10 जून को हांगकांग के खिलाफ क्वालीफिकेशन मैच के लिए टीम की तैयारी का हिस्सा होगा। फीफा रैंकिंग में भारत 127वें जबकि थाईलैंड 99वें स्थान पर है। भारत ने 7 और थाईलैंड ने 12 मैच जीते हैं। बाकी 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत का अभ्यास शिविर 18 मई को कोलकाता में शुरू होगा और टीम 29 मई तक थाईलैंड के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम वहीं से हांगकांग जाएगी।

Advertisement
Advertisement