अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की दिशा में बढ़ेगा भारत
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (एजेंसी)
भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रभावी रूप से प्रमुख अर्श सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी के बाद उसके प्रत्यर्पण के लिए कनाडा से अनुरोध करेगा। डल्ला को 2023 में भारत में आतंकवादी घोषित किया गया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हालिया गिरफ्तारी के मद्देनजर हमारी एजेंसियां प्रत्यर्पण अनुरोध पर कार्रवाई करेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में अर्श डल्ला के आपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए, यह उम्मीद की जाती है कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा।’
जायसवाल ने कहा, ‘हमने 10 नवंबर से मीडिया में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रभावी प्रमुख घोषित अपराधी अर्श सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी की खबरें देखी हैं। अर्श डल्ला हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण सहित 50 से अधिक मामलों में घोषित अपराधी है। मई 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।’