भारत अमेरिका से खरीदेगा 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन
07:02 AM Oct 16, 2024 IST
नयी दिल्ली, 15 अक्तूबर (एजेंसी)
भारत ने मंगलवार को अमेरिका के साथ बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदे जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसकी लागत करीब चार अरब डॉलर होगी।
इसका उद्देश्य चीन के साथ विवादित सीमाओं पर भारतीय सेना की युद्धक क्षमता को बढ़ाना है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में भारत के शीर्ष रक्षा और रणनीतिक अधिकारियों की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जो दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रतीक है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से महज कुछ सप्ताह पहले ड्रोन खरीद के इस समझौते को अंतिम रूप दिया
गया है।
Advertisement
Advertisement