मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत आजादी के 100वें वर्ष में होगा सर्वश्रेष्ठ देश : गुर्जर

10:21 AM Jul 01, 2023 IST
फरीदाबाद में शुक्रवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 30 जून (हप्र)
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भारत आजादी के 100वें वर्ष में दुनिया में हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देश होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाकर भारत का विश्व में मान बढ़ाया है। फरीदाबाद में रोज कमाकर परिवार का पालन पोषण करने वालों की सुरक्षा करना मेरा नैतिक दायित्व है। केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर शुक्रवार को सेक्टर-12 के कन्वेंशन हॉल में स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी पटरी वाले लाभार्थी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
गुर्जर ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना को 1 जून 2020 को शुरू किया गया। इस योजना की मेहता को इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल तीन वर्षों में पीएम स्वनिधि योजना के तहत फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में 17228 रेहड़ी पटरी वालों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें में लगभग 5000 रेहड़ी पटरी वालों को बैंकों के माध्यम से 10000-10000 रुपये की धनराशि का ऋण प्राप्त हो चुका है। जिसकी कुल धनराशि 5 करोड़ रुपये दी जा चुकी है। इसमें लगभग 1800 रेहड़ी पटरी वालों ने 10000 रुपये का ऋण समय पर भुगतान करके अगला ऋण 20000 रुपये भी ले लिया है। इसके अलावा लगभग 100 रेहड़ी पटरी वालोंं ने 20000 रुपये का ऋण का समय पर भुगतान करके अगली ऋण की राशि 50000 रुपये प्राप्त कर लिए हैं। इस प्रकार से सरकार ने फरीदाबाद के रेहटी पटरी वालों को कुल 7.50 करोड़ रुपये का ऋण दिया है। सरकार ने इन रेहड़ी पटरी वालों को लगभग 7 लाख रुपये की धनराशि अनुदान के तौर पर दी है।
नगर निगम के सेक्रेटरी एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के नोडल अधिकारी जयदीप कुमार ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का लाभार्थी समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आजादीगुर्जरसर्वश्रेष्ठ