मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘इंडिया’ सिर्फ लोकसभा चुनाव तक था तो अब इसे खत्म कर देना चाहिए : उमर अब्दुल्ला

05:00 AM Jan 10, 2025 IST

जम्मू, 9 जनवरी (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेतृत्व और एजेंडे के बारे में स्पष्टता की कमी पर बृहस्पतिवार को निराशा व्यक्त की और कहा कि यदि गठबंधन केवल संसदीय चुनाव के लिए था तो इसे समाप्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल यह तय करेंगे कि भाजपा से प्रभावी ढंग से कैसे मुकाबला किया जाए। उन्होंने कहा, ‘ दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें गठबंधन के सभी सदस्यों की बैठक बुलानी चाहिए। यदि यह गठबंधन केवल संसदीय चुनावों के लिए था तो इसे समाप्त कर देना चाहिए और हम अलग-अलग काम करेंगे। लेकिन यदि यह विधानसभा चुनावों के लिए भी है तो हमें एक साथ बैठना होगा और सामूहिक रूप से काम करना होगा।’ उमर राजद नेता के उस बयान पर जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केवल लोकसभा चुनावों के लिए था। उन्होंने कहा, ‘ जहां तक ​​मुझे याद है, इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी। मुद्दा यह है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है।’ उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह गठबंधन जारी रहेगा या नहीं। दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल तय करेंगे कि भाजपा से मजबूती से कैसे मुकाबला किया जाए।

Advertisement

Advertisement