India vs Pakistan T20: पाकिस्तान के खिलाफ अब तक भारत का पलड़ा रहा भारी, बने कई रिकार्ड
धर्मवीर दुग्गल, चंडीगढ़, 9 जून
India vs Pakistan T20: आज न्यूयार्क (अमेरिका) में पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्वकप ग्रुप ए का सबसे धमाकेदार मैच एशिया की दिग्गज टीमों भारत व पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इन दो टीमों के बीच अब तक 12 टी 20 क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से 8 मैच भारत ने जीते 3 मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा व एक मैच टाई रहा। टाई मैच भी भारत ने बॉल आऊट नियम के तहत जीता। आइए डालते हैं अब तक के मैचों पर रिकार्डों पर नजर...
अब तक के रोचक आंकड़े
सर्वाधिक स्कोर
भारत 192/5 (20) अहमदाबाद 2012 में
पाक 182/5 (19.5) दुबई 2022 में
न्यूनतम स्कोर
पाक 83 रन (17.3) मीरपुर 2016 में
भारत 128 रन (19.4) कोलबों 2012 में
व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर
विराट कोहली 82 रन नाबाद, 53 गेंदों पर, 6 चौके, 4 छक्के, 2021 दुबई में
मौहम्मद रिजवान 79 रन नाबाद, 55 गेंदों पर, 6 चौके, 3 छक्के, 2021 दुबई में
सबसे अधिक छक्के
विराट कोहली 10 मैच, 11 छक्के पारी में
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
मौ. आसिफ (पाक) 4-0-18-4, 2007 डरबन में
भुवनेश्वर कुमार (भारत) 4-0-26-4, 2022 दुबई में
विकेट कीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार
एम.एस. धोनी, 8 मैच, 11 शिकार (9) कैच 2 स्टंप)
सफलतम कप्तान
एम. एस. धोनी 7 मैच, 5 जीते, एक हारा, एक मैच टाई रहा (जिसमें भारत बॉल आऊट नियम में विजयी रहा)