For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India vs England : इंग्लैंड की चुनौती से नहीं डरे गंभीर, खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए बोले - बुमराह की भरपाई मुश्किल, पर टैलेंट की कमी नहीं...

12:41 PM Jun 06, 2025 IST
india vs england   इंग्लैंड की चुनौती से नहीं डरे गंभीर  खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए बोले   बुमराह की भरपाई मुश्किल  पर टैलेंट की कमी नहीं
Advertisement

मुंबई, 6 जून (भाषा)

Advertisement

India vs England : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जसप्रीत बुमराह पांच टेस्ट मैचों में से कौन से तीन में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के दौरान इस दिग्गज गेंदबाज तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति में जिम्मेदारी संभालने के लिए गेंदबाजी इकाई में प्रतिभा की कमी नहीं है। गंभीर ने कहा कि यह भी जरूरी नहीं कि बुमराह सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेले।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अभी यह तय नहीं किया है कि हम उसे कौन से तीन मैच खिलाना चाहते हैं।'' गंभीर ने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी की जगह लेना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमारे पास प्रतिभावान गेंदबाज हैं।'' भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इस दौरे के लिए टीम की घोषणा के दौरान बताया था कि मेडिकल टीम से मिले परामर्श के अनुसार 31 वर्षीय बुमराह सभी पांच टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे।

Advertisement

गंभीर ने कहा, ‘‘ मैंने पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा था कि इससे किसी और को खुद को साबित करने का मौका मिलता है और हमारे पास पर्याप्त प्रतिभा है। मुझे पता है कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज है, लेकिन हमारे पास टीम में प्रतिभाशाली गेंदबाजों की कमी नहीं है।'' गिल ने भी कहा कि टीम में ऐसे गेंदबाज हैं जो बुमराह की जगह लेकर भारत को टेस्ट मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पर्याप्त गेंदबाजों को चुना है और हमारे पास पर्याप्त तेज गेंदबाज हैं और हमारे तेज गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में हमें टेस्ट मैच जिताने में सक्षम हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास जसप्रीत बुमराह होते हैं तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उन्हें कितने मैच खिलाते हैं। वह जब भी खेलेंगे तो यह हमारे लिए शानदार नजारा होगा। मुझे लगता है कि हमारे पास गेंदबाजों का शानदार मिश्रण है जो टीम के लिए काम कर सकते हैं।''

गंभीर ने संकेत दिया कि बुमराह के खेलने का क्रम काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत श्रृंखला में किस स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है हम उनसे इस बारे में चर्चा करना चाहते हैं और यह काफी हद तक श्रृंखला के नतीजों पर निर्भर करेगा। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि श्रृंखला किस दिशा में आगे बढ़ रही हैं। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं भी बहुत अच्छी तरह से समझता हूं और यह महत्वपूर्ण है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement