India vs Australia : गाबा में गदर मचाएगी वर्षा, टेंशन में टीम इंडिया
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (ट्रिन्यू)
India vs Australia : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टैस्ट मैच का पहला दिन वर्षा में धूल गया। संभावना जताई जा रही है अगले चार दिन भी वर्षा मैच में खलल डालेगी, जिसने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है।
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन, गाबा में तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ। हालांकि पहले दिन दोनों ही टीमों के हाथ निराशा लगी। टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन बारिश ने खेल का सारा मजा किरकिरा कर दिया।
दिन के पहले ही घंटे में बारिश शुरू हो गई है। इसके बाद पानी बरसता रहा। यही वजह है कि खेल शुरू ही नहीं हो पाया। ऐसे में पहले दिन के खेल को रद्द करना पड़ा। पहले और दूसरे सेशन को मिलाकर सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया है।
वहीं इससे ऑस्ट्रेलिया को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ भारतीय रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने जानकारी दी कि शनिवार के दिन के लिए खरीदे गए टिकटों की पूरी राशि लौटाई जाएगी।