भारत-अमेरिका के संबंध ‘ऐतिहासिक शिखर पर’ : लैंडाउ
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 29 मई (एजेंसी)
अमेरिका के उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडाउ ने बुधवार को वाशिंगटन में विदेश सचिव विक्रम मिसरी से मुलाकात के बाद दोनों देशों के संबंध को ‘ऐतिहासिक रूप से शिखर’ पर बताया। मिसरी वर्तमान में अमेरिका की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मिसरी की बुधवार को लैंडाउ के साथ वाशिंगटन में पहली बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय एजेंडे और साझा प्राथमिकताओं के पूर्ण विस्तार पर चर्चा की। लैंडाउ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मिसरी के साथ शानदार भोज के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की। हमने निष्पक्ष और पारस्परिक व्यापार को बढ़ाने, अवैध आव्रजन से निपटने तथा मादक पदार्थ विरोधी सहयोग को बढ़ाने के महत्व पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के एक बयान में कहा गया कि लैंडाउ ने अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ साझेदारी की पुष्टि की, जो 21वीं सदी के लिए अमेरिकी विदेश नीति का एक प्रमुख घटक है। भारतीय दूतावास ने कहा कि मिसरी और लैंडाउ इस बात पर सहमत हुए कि तकनीक-व्यापार-प्रतिभा मौजूदा समय में भारत-अमेरिका साझेदारी को आकार देगी। ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में भारतीय दूतावास ने कहा कि 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका ‘कॉम्पैक्ट’ पर अंतर-एजेंसी चर्चा को लेकर मिसरी ने उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पवन कपूर के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।