For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India-US Partnership : नई राह पर भारत-अमेरिका, जयशंकर ने द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी पर की अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से मुलाकात

04:05 PM Jul 02, 2025 IST
india us partnership   नई राह पर भारत अमेरिका  जयशंकर ने द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी पर की अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से मुलाकात
Advertisement

वाशिंगटन, 2 जुलाई (भाषा)

Advertisement

India-US Partnership : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट से मुलाकात की और गहरी द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की। जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका में हैं।

Advertisement

जयशंकर ने मंगलवार को बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, “आज शाम वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट के साथ एक उपयोगी बातचीत हुई। भारत में चल रहे ऊर्जा परिवर्तन के बारे में बात की। ...और भारत-अमेरिका ऊर्जा साझेदारी को और मजबूत बनाने के अवसरों के बारे में भी बात की।”

इससे पहले जयशंकर ने रुबियो से मुलाकात कर द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की तथा क्षेत्रीय और वैश्विक गतिविधियों पर अपने विचार साझा किए। जयशंकर ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ भी बैठक की, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

Advertisement
Tags :
Advertisement