मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भारत, अमेरिका के पास अनंत अवसरों वाला भविष्य : गार्सेटी

12:36 PM Jun 29, 2023 IST
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 जून (एजेंसी)

भारत-अमेरिकी साझेदारी को न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभकारी बताते हुए अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले सप्ताह संपन्न अमेरिका यात्रा से पता चलता है कि यह साझेदारी ‘शानदार गति’ के साथ आगे बढ़ रही है। आईआईटी-दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान घोषित परियोजनाओं और परिवर्तनकारी पहलों से न केवल दोनों देशों को बल्कि दुनिया को भी फायदा होगा। गार्सेटी ने कहा कि भारत और अमेरिका के पास हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे आगे शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की शक्ति है। ‘हमारे पास असीमित अवसरों का भविष्य है।’ उन्होंने दुनिया के दो प्रमुख लोकतंत्रों के एक साथ काम करने के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा, ‘ हम जोर-जबरदस्ती के खिलाफ एक साथ खड़े हो सकते हैं, हम शांति के लिए एक साथ खड़े हो सकते हैं।’

Advertisement

Advertisement
Tags :
अमेरिकाअवसरोंगार्सेटीभविष्य
Advertisement