कनाडा, अमेरिका के जांच दायरे में भारत
संदीप दीक्षित/ ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 3 फरवरी
कनाडा ने एक बार फिर भारत पर गंभीर आरोप लगाये हैं। ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय हाथ के आरोपों को लेकर नयी दिल्ली के साथ तनाव के बीच, कनाडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (सीएसआईएस) की रिपोर्ट में भारत को ‘विदेशी’ हस्तक्षेप के खतरे के रूप में नामित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘समस्या और भी बदतर हो सकती है। हमें कनाडा की मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं की रक्षा के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए।’ कनाडियन मीडिया के अनुसार, भारत, रूस और चीन द्वारा तथाकथित विदेशी हस्तक्षेप पर यह रिपोर्ट अक्तूबर 2022 की है। रिपोर्ट के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जांच के आदेश दिए थे।
उधर, अमेरिका के प्रमुख सीनेटर बेन कार्डिन ने बाइडेन प्रशासन से वादा लिया है कि खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की न्यूयॉर्क में हत्या के प्रयास में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोपों की जांच करने के लिए वह भारत को राजी करेगा। डेमोक्रेटिक नेता कार्डिन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने एमक्यू-9बी ड्रोन सौदे को तभी मंजूरी दी, जब बाइडेन प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया कि भारत सरकार पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश की समग्र जांच करने और अमेरिकी न्याय विभाग की जांच में पूरा सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौर हो कि अमेरिका ने बृहस्पतिवार को भारत को 31 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी थी।