मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ठियोग में हिन्दोस्तान-तिब्बत मार्ग अवरुद्ध

12:36 PM Jun 20, 2023 IST

शिमला, 19 जून (निस)

Advertisement

शिमला जिले के ठियोग में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हुए भूस्खलन से ये मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में राजधानी शिमला का जिले के ऊपरी इलाकों सहित किन्नौर जिले से सीधा सम्पर्क कट गया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर फिलहाल मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिला प्रशासन ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करने की सलाह दी है। रामपुर, किन्नौर की ओर से आने जाने वाले वाहनों को मशोबरा- सैंज होते हुए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह रोहड़ू, कोटखाई और चौपाल की ओर से आने वाले लोगों को सैंज, धमांदरी, फागू सड़क सम्पर्क और नंगल देवी- धमांदरी-सैंज का इस्तेमाल करने को कहा गया है। नारकंडा और मतियाणा क्षेत्रों से शिमला की ओर आने जाने वाले लोग नरेल, ठैला और बलदेंया सड़क का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रशासन ने कहा है कि जब तक सड़क के क्षतिग्रस्त हुए हिस्से को दुरुस्त नहीं किया जाता तब तक यही व्यवस्था लागू रहेगी।

Advertisement
Advertisement