मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहित और गिल के शतकों से भारत मजबूत

06:56 AM Mar 09, 2024 IST
धर्मशाला में शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शतक बनाने के बाद शुभमन गिल को बधाई देते रोहित शर्मा। - प्रेट्र

धर्मशाला, 8 मार्च (एजेंसी)
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की मदद से भारत ने इंगलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को आखिरी सत्र में विकेट जल्दी गिरने के बावजूद अपनी स्थिति मजबूत करते हुए आठ विकेट पर 473 रन बना लिये। भारत ने आखिरी सत्र में 97 रन के भीतर पांच विकेट गंवाये । इससे पहले रोहित (162 गेंद में 103 रन) और गिल (150 गेंद में 110 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 244 गेंद में 171 रन जोड़े।
पहला टेस्ट खेल रहे देवदत्त पड्डिकल ने 103 गेंद में 65 रन बनाये, जबकि सरफराज खान ने 60 गेंद में 56 रन बनाने के बाद चाय के बाद पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। भारत ने एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के आखिर में 255 रन की बढ़त बना ली। इंगलैंड के लिये आफ स्पिनर शोएब बशीर ने 44 ओवर में 170 रन देकर चार विकेट लिये जबकि बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली ने 39 ओवर में 126 रन देकर दो विकेट लिये। चाय ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर बशीर ने सरफराज को आउट किया।
शृंखला में दूसरा शतक जमाने के बाद शुभमन गिल ने हेलमेट उतारकर दर्शकों, जिनमें उनके पिता भी बैठे थे, का झुककर अभिवादन किया।

Advertisement

Advertisement