मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत-श्रीलंका दीपक लोहिया मेमोरियल दिव्यांग क्रिकेट कप 29 से बैंगलुरु में

09:49 AM Apr 16, 2025 IST
भिवानी में मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते पीसीसीएआई के चेयरमैन घनश्याम सर्राफ व अन्य पदाधिकारी। -हप्र

भिवानी, 15 अप्रैल (हप्र)
फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) और डीसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में 29 अप्रैल से 5 मई तक भारत-श्रीलंका दीपक लोहिया मेमोरियल पीडी दिव्यांग कप का बैंगलुरु में आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पीसीसीएआई के चेयरमैन घनश्याम सर्राफ, डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान, पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, कोषाध्यक्ष संजय गोयल और उपाध्यक्ष सचिन जैन ने आज यहां दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी देश और दुनिया में पहचान बना रहे हैं। इंग्लैंड में भी दिव्यांग खिलाड़ियों ने बेहतरीन पदर्शन कर वर्ल्ड कप जीतने का काम किया था और बेंगलुरु में होने वाले इस कप में भी भारत विजय रहेगा।
डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान, पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि इस टी-20 टूर्नामेंट को दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े दीपक लोहिया की स्मृति को समर्पित किया गया, जिन्होंने दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में अहम योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement