मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संतुलित संबंध न बनाए, यूक्रेन के साथ खड़ा रहे भारत : जेलेंस्की

09:04 AM Aug 25, 2024 IST
रॉयटर्स

अजय बनर्जी/ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 24 अगस्त
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि नयी दिल्ली को उनके पक्ष में दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कीव और मॉस्को के बीच संबंधों को संतुलित करने से बात नहीं बनेगी।
शुक्रवार शाम यूक्रेन की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ घंटों बाद मीडिया से बात करते हुए, ज़ेलेंस्की ने एक भारतीय पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘आपका देश हमारे पक्ष में दिखना चाहिए।’ समाचार एजेंसियों में इस बातचीत का विवरण जारी किया गया है। कीव में, पीएम मोदी ने कहा था कि भारत यूक्रेन-रूस संघर्ष में तटस्थ या उदासीन दर्शक नहीं है, बल्कि हमेशा शांति के पक्ष में है।
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी के साथ सैन्य उपकरणों पर चर्चा हुई, जेलेंस्की ने कहा, ‘हम दोनों सह-उत्पादन के लिए तैयार हैं।’ यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह रूस की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर भारत का समर्थन नहीं मिलने से नाखुश हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत से संबंध मजबूत होंगे।

Advertisement

Advertisement