For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रिक्स व्यापार के लिए साझा मुद्रा को भारत ने किया खारिज

08:07 AM Aug 22, 2023 IST
ब्रिक्स व्यापार के लिए साझा मुद्रा को भारत ने किया खारिज
Advertisement

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (ट्रिन्यू)
दक्षिण अफ्रीका में 'ब्रिक्स लीडर्स समिट' से पहले भारत ने इस पांच देशों के समूह के लिए एक आम मुद्रा की बातचीत पर यह कहते हुए विराम लगा दिया कि संबंधित राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देना ज्यादा तात्कालिक लक्ष्य है। मंगलवार से शुरू होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस यात्रा को लेकर सोमवार को विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ब्रिक्स में राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार बढ़ाने पर चर्चा होनी है, जो आम मुद्रा की अवधारणा से अलग है। राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार बढ़ाने के लिए भारत संभावित भागीदारों के साथ मजबूत नियामक व्यवस्था और वाणिज्यिक बैंकिंग चैनलों के उचित उपायों पर चर्चा कर रहा है।
क्वात्रा ने ब्रिक्स के विस्तार को लेकर कहा कि पहले कई शर्तों पर काम करने की जरूरत है। इस धारणा को दूर करने की कोशिश करते हुए कि भारत ब्रिक्स के विस्तार के खिलाफ था, क्योंकि उसे चीन समर्थक देशों के प्रवेश का डर था, क्वात्रा ने कहा, 'हमारा सकारात्मक इरादा और खुला दिमाग है।’ उन्होंने संकेत दिया कि नये सदस्यों को तभी जोड़ा जाएगा, जब सभी पांचों ब्रिक्स देश विस्तार के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों पर सर्वसम्मति से सहमत होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को एथेंस जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement