ट्रंप के दावों को भारत ने किया खारिज, कहा- मुद्दा पीओके, बातचीत सिर्फ द्विपक्षीय
अजय बनर्जी/ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 13 मई
भारत ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘परमाणु युद्ध’ टालने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह कभी विकल्प नहीं था। ट्रंप के इस दावे को भी खारिज किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच ‘शांति’ स्थापित करने के लिए ‘व्यापार’ के मुद्दे का इस्तेमाल किया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रंप के इस दावे को भी नकार दिया कि भारत-पाक के बीच ‘तटस्थ स्थल’ पर बैठक होगी। जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारा लंबे समय से रुख रहा है कि भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा। इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच एकमात्र लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है।
जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत होती रही, इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा। उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं, यह भारतीय हथियारों की ताकत थी, जिसने पाकिस्तान को गोलीबारी रोकने के लिए
मजबूर किया।’