नेवार्क हवाईअड्डे पर हरियाणा के युवक से ‘दुर्व्यवहार' के मामले को भारत ने अमेरिका के समक्ष उठाया
नई दिल्ली, 11 जून (भाषा)
Indian Tourist Misbehavior : भारत ने नेवार्क हवाई अड्डे पर एक भारतीय व्यक्ति को हथकड़ी पहनाए जाने और उसके साथ कथित तौर पर अपराधी जैसा व्यवहार किए जाने की घटना को अमेरिका के समक्ष उठाया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार बताया कि कि न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पता लगाया है कि हरियाणा निवासी युवक ने बिना वैध वीजा के अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था और उसे एक अदालत के आदेश के अनुसार वापस भारत भेजा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के समक्ष इस मामले को उठाया। सामने आए एक वीडियो में नेवार्क हवाई अड्डे पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीय युवक को हाथ पीछे बांधकर जमीन पर पेट के बल लिटाते हुए देखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास मामले की जानकारी जुटाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि नेवार्क में प्रवेश करते समय युवक का व्यवहार यात्रा के लिए अनुकूल नहीं पाए जाने पर उसे रोका गया और एक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने कहा कि जैसे ही वह यात्रा के लिहाज से दुरुस्त पाया जाता है उसे भारत निर्वासित किया जाएगा।
भारतीय युवक को ‘हथकड़ी लगाने और उसके साथ कथित तौर पर अपराधी जैसा व्यवहार करने' की घटना का वीडियो भारतीय-अमेरिकी कुणाल जैन ने बनाया था जिन्होंने कहा कि वह ‘असहाय और आहत महसूस कर रहे थे।'