मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

India Pakistan Trade: भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

12:08 PM May 03, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

नई दिल्ली, 3 मई (एजेंसी)

Advertisement

India Pakistan Trade:  भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है। हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 2 मई को जारी अधिसूचना में कहा गया कि यह प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में एक नए प्रावधान के रूप में जोड़ा गया है।

Advertisement

अधिसूचना में कहा गया है, “पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले या वहां से निर्यात होने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे वे सामान्य रूप से आयात योग्य हों या नहीं, तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक प्रतिबंधित रहेगा।”

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्रतिबंध से किसी भी प्रकार की छूट केवल भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति से ही दी जा सकेगी।

यह कदम पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर भारत की सख्त होती नीति को दर्शाता है। इससे पहले भी पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया था और सीमा शुल्क 200% तक बढ़ा दिया गया था।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia Newsindia pakistan relationindo pak tradeIndo-Pak tensionभारत पाक तनावभारत पाक व्यापारभारत पाकिस्तान संबंधभारत समाचारहिंदी समाचार