For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India-Pakistan Tension : भारत के बदले से पाकिस्तान की हालत खराब... खुद ही बंद की गिलगित, स्कार्दू सहित कई उड़ाने

09:18 PM Apr 30, 2025 IST
india pakistan tension   भारत के बदले से पाकिस्तान की हालत खराब    खुद ही बंद की गिलगित  स्कार्दू सहित कई उड़ाने
Advertisement

इस्लामाबाद, 30 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

India-Pakistan Tension : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने सुरक्षा कारणों से बुधवार को गिलगित, स्कार्दू सहित कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अन्य उत्तरी क्षेत्रों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है।

उर्दू अखबार ‘जंग' ने उड़ानों की सूची के हवाले से खबर दी कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने कराची और लाहौर से स्कार्दू के लिए दो-दो उड़ानें रद्द कर दी हैं। अखबार ने विमानन क्षेत्र के सूत्रों के हवाले से बताया कि इस्लामाबाद से स्कार्दू जाने वाली दो उड़ानें और इस्लामाबाद से गिलगित जाने वाली चार उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।

Advertisement

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक भारत के साथ तनाव के कारण बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र की निगरानी तेज कर दी है। अखबार ने बताया, ‘‘सुरक्षा कारणों से बुधवार को गिलगित और स्कार्दू के लिए निर्धारित सभी वाणिज्यिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।''

अधिकारियों ने बताया कि ये उपाय एहतियाती हैं और इनका उद्देश्य क्षेत्रीय तनाव के दौरान राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अखबार के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारियों ने सभी हवाई अड्डों को उच्च निगरानी पर रखा है और सुरक्षा और निगरानी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement