इस्लामाबाद में भारत-पाक संबंधों पर नहीं होगी चर्चा : जयशंकर
अजय बनर्जी/ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 5 अक्तूबर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि उनकी आगामी पाकिस्तान यात्रा भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा के लिए नहीं, बल्कि एक बहुपक्षीय कार्यक्रम- शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि जयशंकर 15 और 16 अक्तूबर को इस्लामाबाद में एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर से पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुपक्षीय कार्यक्रम होगा। मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं। मैं वहां एससीओ के एक अच्छे सदस्य के तौर पर जा रहा हूं।’ कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा कि किसी भी पड़ोसी की तरह भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा, लेकिन सीमापार आतंकवाद को नजरअंदाज करके ऐसा नहीं हो सकता।
लगभग नौ वर्षों में यह पहला मौका है, जब भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान जाएंगे।