For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India Pakistan Ceasefire : भारत-पाक ने मिलाया हाथ, जयशंकर बोले - टकराव पर लगेगा विराम

04:40 PM May 22, 2025 IST
india pakistan ceasefire   भारत पाक ने मिलाया हाथ  जयशंकर बोले   टकराव पर लगेगा विराम
-प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा)

Advertisement

India Pakistan Ceasefire : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष समाप्त करने को लेकर सहमति दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी है। जयशंकर ने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे की पृष्ठभूमि में कही है कि वाशिंगटन ने सहमति बनाने में भूमिका निभाई थी।

जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत भविष्य में पहलगाम जैसे किसी भी आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादियों पर फिर से हमला करेगा। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है। नीदरलैंड के प्रसारक ‘एनओएस' को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है कि "यदि ऐसा कोई हमला होता है, तो जवाब दिया जाएगा।” जयशंकर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी के दौरे के तहत नीदरलैंड के हेग शहर में थे।

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह अभियान जारी है क्योंकि इसमें एक स्पष्ट संदेश है कि अगर 22 अप्रैल जैसी हरकतें फिर होती हैं तो इनका जवाब दिया जाएगा, हम आतंकवादियों पर हमला करेंगे।" उन्होंने कहा, "अगर आतंकवादी पाकिस्तान में हैं, तो हम उनपर वहीं प्रहार करेंगे, जहां वे हैं इसलिए, ऑपरेशन जारी रखने में एक संदेश है, लेकिन ऑपरेशन जारी रखना एक-दूसरे पर गोलीबारी करने के समान नहीं है।" भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत छह और सात मई की दरम्यानी रात आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।

भारतीय कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। पाकिस्तानी प्रयासों का भारतीय पक्ष ने कड़ाई से जवाब दिया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 10 मई को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान भूमि, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमत हो गए हैं। जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि टकराव समाप्त करने की व्यवस्था पर भारत और पाकिस्तान दोनों ने मुहर लगाई।

उन्होंने कहा, "जब दो देश संघर्ष में उलझे होते हैं, तो यह स्वाभाविक है कि दुनिया के देश एक-दूसरे को फोन करके अपनी चिंता जताने की कोशिश करते हैं।" जयशंकर ने कहा, "लेकिन गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे बातचीत हुई थी।" उन्होंने कहा, "हमने हमसे बात करने वाले सभी लोगों को एक बात बहुत स्पष्ट कर दी थी, न केवल अमेरिका बल्कि सभी को, कि अगर पाकिस्तानियों को लड़ाई बंद करनी है, तो उन्हें हमें बताना होगा। हमें उनसे यह सुनना है। उनके जनरल को हमारे जनरल को फोन करके यह कहना होगा। और यही हुआ।"

जयशंकर ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले को "बर्बर" बताया और कहा कि आतंकवादियों ने "धार्मिक मतभेद" पैदा करने के उद्देश्य से निर्दोष नागरिकों का "धर्म" जानने के बाद उनके परिवारों के सामने उनकी "हत्या" की। उन्होंने कहा, "यह जरूरी था कि हम प्रतिक्रिया दें, क्योंकि ऐसी स्थिति में प्रतिक्रिया नहीं देना असंभव था।" जयशंकर ने कहा कि भारत, पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से को नई दिल्ली को वापस करने तथा आतंकवाद के मुद्दे पर उसके साथ बातचीत करने को तैयार है।

Advertisement
Tags :
Advertisement