मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

India-Pak War : आईटीओ में PWD की इमारत पर हुआ सायरन का परीक्षण, मंत्री प्रवेश वर्मा ने कही ये बात

06:43 PM May 09, 2025 IST
Demo

नई दिल्ली, 9 मई (भाषा)
India-Pak War : दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में कई बहुमंजिला इमारतों पर हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन लगाए जाएंगे।

Advertisement

नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने अपराह्न में आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी की बहुमंजिला इमारत की छत पर लगे सायरन का परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात से बहुमंजिला और ऊंची इमारतों की छतों पर 40 से 50 सायरन लगाए जाएंगे। आपात स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जाएगा। उनके नियंत्रण के लिए एक कमान केंद्र होगा और उन्हें पांच मिनट के लिए बजाया जाएगा। हम ‘ब्लैकआउट' की स्थिति में उनका इस्तेमाल कर सकेंगे। ये सायरन एनडीएमए के अधीन होंगे। हम पूरी दिल्ली को कवर करेंगे।

आज जिस सायरन का परीक्षण किया गया, उसकी आवाज 8 किलोमीटर के दायरे में सुनी जा सकती है। सायरन के परीक्षण के समय लोगों को जानकारी दी जा रही थी कि अगर सायरन बजते हैं, तो लोगों को मेजों के नीचे या बेसमेंट में शरण लेनी चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को केवल परीक्षण के लिए और किसी अप्रिय घटना की स्थिति में सभी को तैयार रहने के लिए सायरन बजाया गया है।

Advertisement

यह परीक्षण पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष और मिसाइल हमलों तथा गोलेबारी के बीच किया गया। बाईस अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। आम जनता को इस परीक्षण अभ्यास के दौरान शांत रहना है और घबराने की जरूरत नहीं है।

Advertisement
Tags :
Civil Defence DirectorateDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsdelhi newsDelhi Public Works DepartmentHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndia-Pak WarIndian Air ForceIndian ArmyJammu Kashmir Policelatest newsOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra ModiPravesh Vermarevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार