India-Pak War : जम्मू में धमाकों की आवाज और सायरन बजने के बाद ‘ब्लैकआउट, CM अब्दुल्ला ने कहा- जहां मैं हूं, वहां...
08:58 PM May 09, 2025 IST
जम्मू, 9 मई (भाषा)
India-Pak War : जम्मू में धमाकों की आवाज आने और सायरन बजने के बाद शहर में शुक्रवार को ‘ब्लैकआउट' किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये विस्फोट ऐसे समय में हुए हैं, जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत इस सप्ताह के शुरू में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी हो रही है।
Advertisement
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर विस्फोटों की आवाजें, शायद भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं। उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है।
Advertisement
Advertisement