For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India-Pak Tension : ट्रंप का फोन आया और PM मोदी ने कर दिया आत्मसमर्पण, भारत-पाक संघर्ष पर राहुल गांधी का दावा

08:31 PM Jun 03, 2025 IST
india pak tension   ट्रंप का फोन आया और pm मोदी ने कर दिया आत्मसमर्पण  भारत पाक संघर्ष पर राहुल गांधी का दावा
Advertisement

भोपाल, 3 जून (भाषा)
India-Pak Tension : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मसमर्पण' कर दिया। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नहीं झुकीं, जबकि अमेरिका ने अपना सातवां बेड़ा भेजा था।

Advertisement

उन्होंने यहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत करने के बाद ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ट्रंप का एक फोन आया और नरेन्द्र (मोदी) ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया- इतिहास गवाह है। यही भाजपा-आरएसएस का चरित्र है, ये हमेशा झुकते हैं। भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था।

कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां ‘सुपरपावर्स' से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह भाजपा-आरएसएस के लोगों को अच्छी तरह से जानते हैं। यदि आप थोड़ा भी दबाव डालते हैं और उन्हें (भाजपा-आरएसएस) को थोड़ा सा धक्का देते हैं, तो वे डर के मारे भाग जाते हैं।

Advertisement

1971 के युद्ध के दौरान कोई फोन नहीं आया था, भले ही सातवां बेड़ा, हथियार और एक विमान वाहक आ गया, लेकिन इंदिरा गांधी ने आत्मसमर्पण नहीं किया और कहा कि वह जो चाहती हैं वह करेंगी। गांधी (महात्मा), नेहरू (जवाहरलाल) और पटेल (वल्लभ भाई) ने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया, उन्होंने महाशक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

Advertisement
Tags :
Advertisement