For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India-Pak Tension : अमृतसर और होशियारपुर में एहतियातन ‘ब्लैकआउट', हवाई हमले का बजा सायरन; लोगों से शांत रहने की अपील

10:40 PM May 12, 2025 IST
india pak tension   अमृतसर और होशियारपुर में एहतियातन ‘ब्लैकआउट   हवाई हमले का बजा सायरन  लोगों से शांत रहने की अपील
Advertisement

चंडीगढ़, 12 मई (भाषा)
India-Pak Tension : पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में आज एहतियाती ‘ब्लैकआउट' उपाय लागू किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जालंधर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने रात 9:15 बजे एक संदेश में कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर, सुरनासी के आसपास के कुछ इलाकों में लाइट बंद कर दी गई है।

Advertisement

ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है। हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं। अभी तक कोई (पूर्ण) ब्लैकआउट लागू नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है, जैसा कि सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है। वे हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं। पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा है। सीमा से लगे अमृतसर में हवाई हमले का सायरन बजाया गया।

अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने एक संदेश में कहा कि हम सतर्क हैं। हम ब्लैकआउट लागू कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने का आग्रह किया। अमृतसर प्रशासन ने नागरिकों से शांत रहने का आग्रह किया है। बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी होने पर हम आपको सूचित करेंगे। होशियारपुर में, दसूया और मुकेरियां में ब्लैकआउट उपाय लागू किए गए।

Advertisement

सोमवार को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सामान्य स्थिति देखी गई, बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमति बनने के बाद एहतियात के तौर पर कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement