मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

India-Pak Tension : अनुराग ठाकुर ने खरगे के बयान को बताया PAK समर्थक, मॉकड्रिल पर जनता से किया विशेष आग्रह

08:02 PM May 06, 2025 IST

हमीरपुर, 6 मई :
India-Pak Tension : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने जिला मुख्यालय में बात करते हुए कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

Advertisement

ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कई नेता देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विवादित बयान देते हैं, जिससे पाकिस्तान को फायदा पहुंचता है। खरगे का बयान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि इससे यह सवाल भी उठता है कि कांग्रेस की मजबूरी क्या है कि उसे बार-बार पाकिस्तान का समर्थन जैसा लगने वाला रवैया अपनाना पड़ता है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने इस प्रकार के बयान दिए हैं। कांग्रेस के कुछ नेता सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। पाक से युद्ध न करने की सलाह देते हैं।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर भी कांग्रेस नेताओं के बयानों ने देशवासियों की भावना को आहत किया है। कांग्रेस के बयानों का इस्तेमाल पाकिस्तान के मंत्री अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ करते हैं, जिससे देश को नुकसान होता है। ठाकुर ने 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर जनता से विशेष आग्रह किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि कभी युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो इस तरह की तैयारियों से कैजुअल्टी कम हो सकती है। उन्होंने कोरोना काल का हवाला देते हुए बताया कि जैसे उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को जागरूक किया था, वैसे ही अब मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा, इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री और जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर भी उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Anurag ThakurDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHamirpur newshimachal newsHindi Newslatest newsMallikarjun KhargePahalgam terror attackPrime Minister Narendra Modiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार