For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India Pak Conflict : इंतजार और उम्मीद कर रही नाव... J&K के CM उमर अब्दुल्ला ने खाली डल झील का हवाई फुटेज किया साझा

08:20 PM May 13, 2025 IST
india pak conflict   इंतजार और उम्मीद कर रही नाव    j k के cm उमर अब्दुल्ला ने खाली डल झील का हवाई फुटेज किया साझा
Advertisement

चंडीगढ़, 13 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को डल झील का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि कभी यहां भरा हुआ पानी अब शांत पड़ा है। अब्दुल्ला ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा कि डल झील को देखकर बहुत दुख होता है।

आमतौर पर साल के इस समय में झील पर्यटकों से गुलजार होनी चाहिए। अभी यह पूरी तरह से खाली है, किनारे पर नाव इंतजार और उम्मीद कर रही हैं...। उनके शब्द पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर की पर्यटन-निर्भर अर्थव्यवस्था में व्याप्त निराशा को दर्शाते हैं। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस कारण यात्रा की योजनाएं बड़े पैमाने पर रद्द कर दी गई हैं।

Advertisement

टूर ऑपरेटर, होटल मालिक और स्थानीय कारीगर जो पर्यटकों की आमद पर निर्भर हैं, अब निराश हैं। डल झील, जिसे अक्सर 'कश्मीर के मुकुट का गहना' कहा जाता है, लंबे समय से इस क्षेत्र की शांत सुंदरता का प्रतीक रही है। साल के इस समय में, झील आमतौर पर हनीमून मनाने वालों, परिवारों और कश्मीर के जादू का अनुभव करने के लिए उत्सुक विदेशी पर्यटकों से गुलजार रहती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement