12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारा भारत
पुणे, 26 अक्तूबर (एजेंसी)
भारत को घरेलू टेस्ट शृंखला में 12 साल में पहली पराजय झेलनी पड़ी है। मिचेल सेंटनेर की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 113 रन से हराया और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भी शीर्ष स्थान से हटाने का खतरा पैदा कर दिया। भारत की लगातार 18 टेस्ट शृंखलाओं में यह पहली हार है। न्यूजीलैंड ने करीब 70 साल में पहली बार भारत में टेस्ट शृंखला जीती है। न्यूजीलैंड टीम 1955 से यहां दौरा कर रही है, लेकिन इतने साल में भारत के किले में सेंध नहीं लगा सकी थी।
एक समय स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सेंटनेर का सामना नहीं कर पाये, जिन्होंने मैच में 13 विकेट लिये। जीत के लिये 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 245 रन पर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 77 और रविंद्र जडेजा ने 42 रन बनाये।
डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह हुई कठिन : इस हार के मायने हैं कि भारत डब्ल्यूटीसी तालिका में 98 अंक के साथ शीर्ष पर तो रहेगा, लेकिन प्रतिशत में उसके अंक (62.80) अब आस्ट्रेलिया (62.50) से थोड़े ही अधिक हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले भारत के लिए यह शृंखला जीतना बेहद जरूरी था ताकि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की कर सके। अब भारत की राह कठिन है क्योंकि आॅस्ट्रेलिया की चुनौती का उसे सामना करना है।